मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2024 7:27 अपराह्न | Investor Summit in Kolkata | MADHYA PRADESH NEWS

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कोलकाता में इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कोलकाता में इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ किया। इस अवसपर आयोजित इंटरेक्टीव सेशन में प्रमुख उद्योगपति और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं है।  यहां से कॉटन पूरे देश में जाता है रेडीमेड की संभावनाएं सबसे अधिक कहीं है तो वो मध्यप्रदेश में है। उन्होंने उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि सरकार हर संभव सहायता करेगी और कोई भी उद्योग हो उसके लिए प्रदेश में बेहतरीन अवसर और समर्थन मौजूद है। मुख्यमंत्री ने कई उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी की। मुख्य्मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर जारी इन्वेस्टर समिट के आगामी क्रम में 27 सितंबर को सागर में समिट का आयोजन होगा।