अगस्त 23, 2025 7:53 अपराह्न

printer

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में ‘रामायण कथा की विश्व यात्रा’ सहित तीन पुस्तकों का लोकार्पण

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र-आईएनजीसीए में आज रामायण कथा की विश्व यात्रा, हमारी सांस्कृतिक राष्ट्रीयता और पूर्वजों की पुण्य भूमि नामक पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। यह त्रयी लेखक विनोद कुमार तिवारी द्वारा लिखी गई है।

 

इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, आईएनजीसीए के निदेशक रामबहादुर राय सहित अन्य उपस्थित रहे। पुस्तक विमोचन का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आईएनजीसीए द्वारा किया गया था।