जून 19, 2024 8:49 पूर्वाह्न | Mallepally | Telangana

printer

तेलंगाना में आईटीआई को उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों में बदलने की परियोजना पर काम शुरू, 65 आईटीआई के कायाकल्प की है योजना

तेलंगाना राज्‍य सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थानों को उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों के रूप में विकसित करने की परियोजना पर काम शुरू किया है ताकि छात्रों को नौकरी के लिए तैयार किया जा सके। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कल हैदराबाद में आईटीआई मल्लेपल्ली परिसर में नए उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों का शिलान्यास किया। इस परियोजना के अंतर्गत 65 आईटीआई को उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों में बदला जाएगा। टाटा टेक्‍नोलॉजीज़ लिमिटेड के साथ मिलकर राज्‍य सरकार ने कौशल विकास को बढ़ाने और उद्योग जगत की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

 
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईटीआई को उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों में बदलने की परियोजना पर दो हजार 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें राज्‍य सरकार 300 करोड़ रुपये का योगदान करेगी, जबकि टाटा टेक्‍नोलॉजीज़ लिमिटेड की हिस्सेदारी दो हजार 16 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस परियोजना के लिए टाटा टेक्‍नोलॉजीज़ लिमिटेड के साथ 10 साल का समझौता किया गया है।