मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 8:43 अपराह्न | Wimbledon Tennis | women's singles

printer

विम्बल्डन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे

विम्बल्डन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में चेक गणराज्‍य की बारबोरा क्रेजसिकोवा का सामना कजाकिस्‍तान की एलिना रायबाकिना से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया की दोदो वेकिक और इटली की जैसमीन पाओलेनी आमने-सामने होंगी।

पुरूष सिंगल्‍स में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव का मुकाबला स्पेन के कार्लोस अल्काराज से होगा। दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और आज क्‍वार्टर फाइनल में लोरेंजो मुस्‍सेती और टेलर फ्रिट्ज के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।