मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 1, 2024 12:12 अपराह्न | Cricket | India | South Africa | Women Cricket

printer

महिला क्रिकेट: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का आज चौथा दिन, दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक पांच विकेट खोकर 302 रन बनाए

महिला क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट मैच जारी है। मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 35 रन पीछे है।

इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहली पारी में 266 रन पर आउट कर फॉलोऑन पर खेलने के लिए मजबूर कर दिया था। स्पिनर स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट झटके और टेस्ट क्रिकेट में आठ विकेट हासिल करने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। राणा के असाधारण स्पैल के साथ-साथ दीप्ति शर्मा के दो विकेट ने मेहमान टीम को 84.3 ओवर में 266 रन पर आउट कर दिया।

भारत के पहली पारी में छह विकेट पर 603 रन के मजबूत स्कोर की बराबरी करने में नाकाम रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा गया था।