भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी-20 क्रिकेट मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया। चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाए। ताज़मिन ब्रिट्स ने सर्वाधिक 52 रन और एनेके बॉश ने 40 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो तथा श्रेयंका पाटिल और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।
इसके बाद तेज वर्षा के कारण दूसरी पारी में बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द कर दिया गया। तीन मैचों की श्रृंखला में पहला मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच कल चेन्नई में ही खेला जाएगा।