मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 29, 2024 9:55 पूर्वाह्न | India | South Africa | Women Cricket

printer

महिला क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, शैफाली वर्मा ने लगाया टेस्ट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक

महिला क्रिकेट में चेन्‍नई में दक्षिण अफ्रीका के साथ एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत पहली पारी में कल के स्कोर चार विकेट पर 525 रन से आगे खेलेगा। कल पहले दिन भारत की शैफाली वर्मा और स्‍मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महिला टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए 292 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।

 

शैफाली ने भी 197 गेंदों में 205 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाया। मंधाना ने 161 गेंदों में 149 रन की शानदार पारी खेली। भारतीय महिलाओं ने एक ही दिन में 525 रन बनाकर महिला टेस्ट में 89 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने 1935 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्‍टचर्च में एक दिन में दो विकेट पर 431 रन बनाये थे।