महिला क्रिकेट में टी-20 श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान में भारत को सात विकेट से पराजित करते हुए श्रृंखला तीन-शून्य से जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया की ए महिला टीम ने टॉस जीतकर भारत की ए महिला टीम के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ए महिला टीम ने 120 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.5 ओवर में 121 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत हासिल की। तहलिया मैकग्रा के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी श्रृंखला में अविजित रही। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच रन से जीत दर्ज की थी और दूसरा मैच आठ विकेट से जीता था।
टी-20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमें इस माह की 14 तारीख से मैके में शुरू हो रहे तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेलेंगी।