महिला एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज श्रीलंका के दाम्बुला में थाईलैंड का मुकाबला मलेशिया से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दिन में दो बजे शुरू होगा। एक अन्य मैच में आज दाम्बुला में ही शाम सात बजे से श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने होंगे।
कल शाम टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के 109 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने सात विकेट शेष रहते ही मैच जीत लिया।