विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट 2025 आज से लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में शुरू होगा। 13 जुलाई को पुरुष एकल फाइनल के साथ इस प्रतियोगिता का समापन होगा। दो बार के मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज़, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर और 24 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच के अलावा अन्य खिलाड़ी खिताब पर अपना दावा पेश करेंगे।
इस टूर्नामेंट में 4 भारतीय खिलाड़ी पुरुष युगल में भाग ले रहे हैं। रोहन बोपन्ना बेल्जियम के सैंडर गिले के साथ जबकि युकी भांबरी अमरीका के रॉबर्ट गैलोवे के साथ युगल मु काबले खेलेंगे।
ऋत्विक बोलिपल्ली रोमानिया के निकोलस बैरिएंटोस के साथ और एन. श्रीराम बालाजी मैक्सिको के मिगुएल रेयेस-वरेला के साथ मैदान में उतरेंगे।