जुलाई 13, 2024 1:05 अपराह्न | Barbora Krejcikova | Jasmine Paolini | Wimbledon

printer

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट: महिला सिंगल्स फाइनल में आज बारबोरा क्रेजीकोवा से होगा जैस्‍मीन पाओलिनी का सामना

 

लंदन में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स फाइनल में आज जैस्‍मीन पाओलिनी का सामना बारबोरा क्रेजीकोवा से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। सेमीफाइनल में चेक गणराज्‍य की क्रेजीकोवा ने कजाकिस्तान की एलिना रायबाकिना को हराया था। वहीं, इटली की पाओलिनी ने क्रोएशिया की डोना वैकिच को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

    

इस बीच, सात बार के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच और मौजूदा चैम्पियन कार्लोस अल्‍काराज पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। खिताबी मुकाबला कल खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जोकोविच ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को लगातार सेट में छह-चार, सात-छह, छह-चार से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि स्पेन के अल्‍काराज ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को छह-सात, छह-तीन, छह-चार, छह-चार से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

    

पुरुष डबल्‍स के फाइनल में आज शाम ब्रिटेन के हेनरी पैटन और फिनलैंड के हैरी हैलियोवारा का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मैक्‍स परसैल और जॉर्डन थॉम्प्सन की जोड़ी से होगा।

    

महिला डबल्‍स फाइनल में आज रात कनाडा की गै‍बरिला दार्बोस्‍की और न्यूजीलैंड की एरिन रॉतलिफ की जोड़ी चेक गणराज्‍य की कैटरीना सिनियाकोवा और अमरीका की टेलर टाउनसैंड के साथ खेलेगी।

    

विम्‍बलडन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स फाइनल में कल दिन में पोलैंड के जेन जेलेंस्की और ताइवान की सू-वेई-सीह का सामना मैक्सिको के सेन्टियागो गोन्‍जालेज और गुलियाना आल्‍मॉस की जोड़ी से होगा। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला