पुरुष डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डन की जोडी का मुकाबला फ्रांस के एड्रियन मनारिनो और जियोवानि म्पेत्शी से होगा। बोपन्ना और एब्डन की जोडी पिछले वर्ष भी विम्बलडन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
पुरुष डबल्स में ही भारत के एन श्रीराम बालाजी और ग्रेट ब्रिटेन के ल्यूक जोन्सन की जोडी तथा मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन मेते पेविक और मार्सेलो अरवालो की जोडी आमने-सामने होगी।
एंडी मर्रे प्रतियोगिता के पहले दिन नहीं खेल रहे हैं। पिछले सप्ताह एक प्रतियोगिता में चोटिल होने के बाद अभी उनकी फिटनेस तय होनी है।
विम्बलडन विश्व की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिता मानी जाती है।