जुलाई 4, 2024 9:15 पूर्वाह्न | Tennis | Wimbledon

printer

विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता: मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अलकराज पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंचे

विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता में मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अलकराज पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त अलकराज ने कल लंदन में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर वुकिक को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला कल अमरीका के फ्रांसिस टियाफो से होगा।

महिलाओं के एकल मुकाबलों में अमरीका की एम्मा नवारो ने जापान की नाओमी ओसाका 6-4, 6-1 से पराजित किया। तीसरे दौर में एम्मा नवारो का मुकाबला रूस की डायना श्नाइडर से होगा।

वहीं, मिश्रित युगल में ब्रिटेन के एंडी मरे ने हमवतन एम्मा रादुकानु के साथ जोड़ी बनाई है। कल दूसरे दौर में उनका सामना अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो और उनके जोड़ीदार चीनी झांग शुआई से होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला