विम्बल्डन में सेंटर कोर्ट पर कल खेले गए पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मशहूर रूसी टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर को 6-7(7), 6-4, 7-6(4), 2-6, 6-3 से हरा दिया। इसके साथ ही पांचवी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव लगातार दूसरे वर्ष इस प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं। शुक्रवार को सेमीफाइनल में उनका मुकाबला विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज से होगा।
वहीं, महिलाओं के एकल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में कल क्रोएशिया की डोना वेकिक ने न्यूजीलैंड की लुलु सुन को 5-7, 6-4, 6-1 से मात दी। इसके साथ ही वेकिक विम्बल्डन में इस पड़ाव तक पहुंचने वाली क्रोएशिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। कल सेमीफाइनल में उनका सामना विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी इटली की जैस्मिन पाओलिनी से होगा।