विंबलडन टेनिस में, मौजूदा चैंपियन कार्लोस अलकराज आज शाम लंदन में पुरुष एकल सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव से खेलेंगे। तीन बार के विजेता, तीसरी वरीयता प्राप्त स्पैनियार्ड अलकराज, अमरीका के टॉमी पॉल को 5-7, 6-4, 6-2, 6-2 से हराकर अंतिम-चार चरण में पहुंचे।
दूसरी ओर, पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के मेदवेदेव शीर्ष वरीयता प्राप्त इटली के यानिक जिनर पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए। आज दूसरे सेमीफाइनल में सात बार के चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेटी से होगा।
महिला एकल में 31वीं वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजीकोवा ने कल रात सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की एलेना रबाकिना पर 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल करने के बाद अपने पहले विंबलडन फाइनल में प्रवेश किया। कल फाइनल में चेक गणराज्य की क्रेजीकोवा का मुकाबला इटली की जैस्मिन पाओलिनी से होगा। सातवीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया की दोनाना विच को कड़े मुकाबले में 2-6, 6-4, 7-6 से हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की।
पुरुष युगल में, हेनरी पैटन और हैरी हेलिओवारा की जोड़ी ने मैक्स परसेल और जॉर्डन थॉम्पसन की जोड़ी के साथ शिखर मुकाबले की तैयारी की है।
महिला युगल में, कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की और उनकी जोड़ीदार न्यूजीलैंड की एरिन राउटलिफ का सेमीफाइनल में आज सातवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी कैरोलिना डोलहाइड और देसीरा क्राव्ज़िक से मुकाबला होगा।
अंतिम चार में ताइवान की सीह सु-वेई और बेल्जियम की एलीस मर्टेंस का सामना चेक गणराज्य की केटेरिना सिनियाकोवा और अमेरिकी टेलर टाउनसेंड की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।