जुलाई 8, 2024 12:34 अपराह्न | Tennis | Wimbledon

printer

विंबलडन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कार्लोस अलकराज और जैनिक सिनर, पुरुष सिंगल्‍स के 16वें राउंड में डेनिश होल्गर रून से भिड़ेंगे नोवाक जोकोविच

विंबलडन में गत चैंपियन कार्लोस अलकराज और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर कल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। अलकराज ने फ्रांस के उगो हम्बर्ट को 4 सेट में 6-3, 6-4, 1-6 और 7-5 से हराया। जबकि सिनर ने अपने अमरीकी प्रतिद्वंद्वी बेन शेल्टन को 6-2, 6-4, 7-6 से हराया।
   
चैम्पियनशिप में सात बार के चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच आज रात पुरुष सिंगल्‍स के 16वें राउंड में 15वीं वरीयता प्राप्त डेनिश होल्गर रून से मुकाबला करेंगे। वहीं चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन अलेक्जेंडर ज्वेरेव अपने चौथे दौर में 13वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज से भिड़ेंगे। महिला एकल में, पूर्व चैंपियन एलेना रयबाकिना का मुकाबला 17वीं वरीयता प्राप्त अन्ना कलिंस्काया से होगा।
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला