मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 21, 2025 5:59 अपराह्न | Donald Trump | Trump | WHO

printer

WHO के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस ने संगठन से अमरीका के हटने पर ट्रंप प्रशासन को लेकर दी प्रतिक्रिया

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस ने संगठन से अमरीका के हटने के ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश पर गहरी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्‍ट में लिखा है कि अमरीका के निर्णय पर डब्‍ल्‍यूएचओ गहरा अफसोस व्‍यक्‍त करता है। डॉ. टेड्रोस ने कहा कि अमरीका इस संगठन का संस्‍थापक सदस्‍य है और प्रमुख योगदानकर्त्ता है। उन्‍होंने दोनों के बीच भागीदारी को बचाने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि इससे वैश्विक स्‍तर पर करोडों लोगों का फायदा होगा।

अमरीका डब्‍ल्‍यूएचओ का सबसे बडा दानकर्त्ता है जिसने वर्ष 2023 में 18 प्रतिशत का योगदान किया है। अमरीका के निर्णय से वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कोष के भविष्‍य पर चिंताए हो गई हैं।