मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने युवाओं से आह्वान किया कि जब संस्कृति का हरण होता है, तो सभी को आवाज़ उठानी ही होती है। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज एक निजी संगठन के कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोगों को साहस दिखाना होगा कि गलत को गलत कहने की ताकत रखें, चाहे सामने कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि यदि सब थोड़ा-थोड़ा करके देश और समाज के लिए काम करना शुरू कर दें, तो बदलाव निश्चित है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की ब्रिगेड दिन प्रतिदिन बढ़नी चाहिए क्योंकि अब देश को उनकी ज़रूरत है।
इस दौरान, दिल्ली के पर्यटन और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जब नई पीढ़ी देश के सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ेगी, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा।