पश्चिम बंगाल के मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित तौर पर फंगस संक्रमित सलाइन लगाने से एक महिला की मौत की जांच आपराधिक जांच विभाग सीआईडी ने शुरू कर दी है। कल पश्चिम बंगाल सरकार ने यह मामला सीआईडी को सौंप दिया था।
अलग से विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। आज सीआईडी की टीम ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ की है। उन्होंने कॉलेज के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की।