मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 7:53 अपराह्न | Kolkata - RG Kar - ED

printer

पश्चिम बंगालः आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के ठिकानों पर ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय आर जी कर मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष की वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्‍टाचार के मामले में विभिन्‍न स्‍थानों पर छापे मार रहा है। निदेशालय ने बेलघाटा स्थित संदीप घोष के फ्लैट और कोलकाता के पास सुभासग्राम स्थित उनके मकान की तलाशी ली और वहां प्रसून चट्टोपध्‍याय नामक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया। निदेशालय ने दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में संदीप घोष के एक बंगले की भी तलाशी ली।

    प्रवर्तन निदेशालय आर जी कर मेडिकल कॉलेज एण्‍ड हॉस्‍पीटल के वेंडर कौशिक कोल के मकान की  भी तलाशी ली गई और उसके साथी विप्‍लव सिंगा और डॉ. संदीप घोष के जानकार स्‍वप्‍न साहा को भी गिरफ्तार किया है। साल्‍ट लेक में संदीप घोष के किराए के एक फ्लैट की भी तलाशी ली जा रही है। खबरों के अनुसार कोलकाता में कैमक स्‍ट्रीट में एक दवाई की दुकान की भी तलाशी ली गई।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला