पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन अंसार अल इस्लाम की शाखा शहादत के सदस्य मोहम्मद हबीबुल्लाह को दुर्गापुर की एसीजेएम अदालत ने 14 दिन के लिए राज्य पुलिस की एसटीएफ की हिरासत में भेज दिया। अंसार अल इस्लाम प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है। हबीबुल्ला को कल एसटीएफ ने पश्चिम बर्धमान जिले के काक्षा से गिरफ्तार किया था।
आतंकवादी संगठन शहादत, भारत और बांग्लादेश में काम करता है और संचार के साधन के रूप में गुप्त कोड ‘बीआईपी’ का उपयोग करता है। मोहम्मद हबीबुल्लाह भारतीय नागरिक है और स्थानीय कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का छात्र है। पुलिस ने उसके खिलाफ यूएपीए और अन्य अधिनियमों के तहत आरोप तय किए हैं।