आज झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में हिमालय से लगे क्षेत्रों, सिक्किम और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा चलने, ओलावृष्टि और बिजली गरजने के साथ तूफान आने की आशंका है। देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भी दिन भर ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में आज घना कोहरा छाया रहेगा। अगले 2 दिन तक देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
Site Admin | फ़रवरी 23, 2025 9:46 पूर्वाह्न | IMD | Weather | Weather alert
मौसम: देश में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा चलने, ओलावृष्टि और बिजली गरजने के साथ तूफान आने की आशंका
