आज पूर्वोत्तर में भारी बारिश और गरज के साथ आंधी चलने का अनुमान लगाया है। अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले दो दिन तक पश्चिम बंगाल में गंगा से सटे इलाक़ों, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ आंधी और बिजली चमकने की संभावना है। मध्य असम में चक्रवाती परिस्थितियों के कारण अगले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में मध्यम वर्षा की संभावना है।
कल तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है। इस महीने की 25 तारीख तक तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, केरल और माहे में भी हल्की वर्षा हो सकती है।