फ़रवरी 19, 2025 8:58 पूर्वाह्न | fog | Rain | Weather | Weather alert

printer

मौसम: पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्रों और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान

 

मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्रों और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश या बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में तेज़ हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में आज अलग-अलग स्‍थानों पर बिजली चमकने और हल्की बारिश के साथ ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।