मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 2, 2024 1:17 अपराह्न | Kerala | WAYANAD

printer

वायनाड भूस्खलन: अब तक 300 लोगों की मौत, प्रभावित इलाकों में फैले मलबे के बीच शवों की तलाश जारी

वायनाड में पिछले मंगलवार को भूस्खलन के कारण जान-माल को भारी नुकसान हुआ था वहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।सेना के जवान, पुलिस और बचावकर्मी प्रभावित इलाकों में फैले मलबे के बीच शवों की तलाश में जुट गए हैं। विस्थापित मिट्टी और चट्टान की कई परतों, पत्थरों और उखड़े हुए पेड़ों के बीच से शवों का पता लगाया जा रहा है और उन्हें मलबे से बाहर निकाला जा रहा है। खोजी टीमों को सेना और पुलिस के खोजी कुत्तों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

    

इस बीच इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 300 का आंकड़ा पार कर गई है। नवीनतम रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस त्रासदी में 308 लोगों की जान चली गई है। जिले के 91 राहत शिविरों में 7000 से अधिक लोगों को रखा गया है ।