तेलंगाना में कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य विधान परिषद की तीन सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरु होकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। अगले महीने खाली होने वाली सीटों पर सदस्यों के चुनाव के लिए यह द्विवार्षिक चुनाव हो रहा है। ये सीट हैं- मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं। एकमात्र स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 56 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मेडक-निजामाबाद-अदिलाबाद-करीमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 973 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 55 हजार से अधिक स्नातक मतदाता और 52 हजार 885 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वोटों की गिनती अगले महीने की 3 तारीख को होगी।
भारतीय जनता पार्टी सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने केवल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं और संघ शिक्षकों को समर्थन दिया है और भारत राष्ट्र समिति ने चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।