ईरान में कल राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। राष्ट्रपति पद के लिए कुल चार उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं, इनमें संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकर कलिबाफ, परमाणु मामलों के शीर्ष वार्ताकार सईद जलीली, कानून मंत्री मुस्तफा पुरूमोहम्मदी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेजेस्क्यिान शामिल हैं।
ईरान के चुनाव मुख्यालय ने बताया कि जीतने वाले उम्मीदवार के लिए पूर्ण बहुमत हासिल करना या कुल मतों का पचास प्रतिशत और एक वोट अधिक प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा उम्मीदवारों के बीच अगले शुक्रवार को पुन: मतदान कराया जाएगा ईरान में 14वें राष्ट्रपति चुनाव 2025 में होने थे लेकिन ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण चुनाव तय सीमा से पहले कराये गए हैं।