मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2024 5:58 अपराह्न | Chief Electoral Officer | Jammu and Kashmir

printer

जम्मू और कश्मीर में चुनाव से पहले मतदाता प्रतिज्ञा अभियान की शुरुआत

जम्मू और कश्मीर में, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने केंद्र शासित प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से, चुनाव से पहले मतदाता प्रतिज्ञा अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किया गया है।

 

इस  कार्यक्रम का उद्देश्‍य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। स्‍वीप,  निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम बुधवार से पूरे जम्मू-कश्मीर में शुरू हो रहा है।

 

    मतदाता प्रतिज्ञा अभियान का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। मतदाता, अपना मतदाता प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र sveepjk.in वेबसाइट से प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी पी.के. पॉल ने मतदाताओं को आधिकारिक वेबसाइट से अपना मतदाता प्रतीक्षा प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने का आग्रह किया है।