मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 4:47 अपराह्न | HIMACHAL NEWS in Hindi | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

रास्तों को संवार कर दाडगी स्कूल के स्वयंसेवियों ने दिया स्वच्छता का संदेश’

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडगी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने एक दिवसीय शिविर के दौरान विद्यालय परिसर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी धर्म प्रकाश वर्मा ने बताया कि स्वच्छता को अपने जीवन में आदत की तरह अपना कर स्वस्थ जीवन विकसित करना इस गतिविधि का मूल उद्देश्य है। उनके निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम के क्रम में आज विद्यालय के स्वयंसेवियों ने पुष्प वाटिका में लगे दाडनी , हरड़, बहेड़ा ,आंवला ,तुलसी, लुकाट आदि पौधों की निराई- गुड़ाई की और तौलिया तैयार किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजलाल प्रजापति ने प्लास्टिक प्रदूषण ,खुले में शौच न करना, वनों की कटाई, पानी की बर्बादी, हाथों एवं शरीर की सफाई के बारे में सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ-साथ हेड बॉय पियूष हरनोट और हेड गर्ल मुस्कान ठाकुर भी उपस्थित रही।