रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि रक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दुश्मन को करारा जवाब देने की भारत की क्षमता का प्रदर्शन किया। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्मृति समारोह में युद्ध के दिग्गजों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रक्षा बलों के समन्वय और साहस ने साबित कर दिया है कि जीत अब भारत के लिए कोई अपवाद नहीं रही, बल्कि जीत एक आदत बन गई है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि सैनिकों को कभी संसाधनों की कमी न महसूस हो। उन्होंने कहा कि देश ने कड़ी मेहनत की है, अपना भाग्य खुद गढ़ा है और अपना भविष्य खुद बनाया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक और शहीदों के परिवारों का सम्मान और कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।