अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल कर ली है। डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष जेमी हैरिसन ने कल यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सुश्री हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का नामांकन प्राप्त करने के लिए डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों से पर्याप्त मत प्राप्त किए हैं।
कमला हैरिस को लगभग चार हजार प्रतिनिधियों में से दो हजार तीन सौ पचास प्रतिनिधियों के मत प्राप्त हुए। पिछले महीने राष्ट्रपति जो.बाइडेन के चुनाव की दौड से बाहर होने के बाद कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की एक मात्र प्रात्याशी रह गयी थीं। इस महीने के अंत में शिकागो में कमला हैरिस को आधिकारिक प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जायेगा।
सुश्री हैरिस ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति पद का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार होने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।