उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। कल उपराष्ट्रपति मुंबई के नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान (एनएमआईएमएस) के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे। श्री धनखड़ राज्य सभा में संसदीय परम्पराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों का कड़ाई से पालन करने के पक्षधर हैं। उन्होंने संसद और विधानमंडल की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने संबंधी सदस्यों में बढ़ती प्रवृति की समय-समय पर आलोचना करते रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 9:32 पूर्वाह्न | Jagdeep Dhankhar | Maharashtra
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे
