उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड आज नई दिल्ली में 19वें सीआईआई इंडिया अफ्रीका व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। तीन दिन के इस सम्मेलन का विषय है-साझा भविष्य। इसमें व्यापार, निवेश, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य देखभाल और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सम्मेलन में 65 देशों के 11 सौ से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 47 अफ्रीकी देश हैं।