उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया के ज़िम्मेदाराना उपयोग और डिजिटल सामग्री निर्माण में नवाचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। उपराष्ट्रपति ने आज नई दिल्ली में रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति ने डिजिटल रूप से सशक्त, नवाचार-संचालित और सूचना-जागरूक समाज के निर्माण में दोनों मंत्रालयों के योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि टियर-2 और टियर-3 शहरों को नवाचार केंद्रों के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालयों की प्रमुख पहलों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया।