प्यूर्टो रिको के लिए अमरीका द्वारा दस युद्धक विमान तैनात किए जाने के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने घोषणा की कि सरकार मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए मुख्य तटीय क्षेत्रों में सैनिकों की उपस्थिति बढ़ाएगी।
रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो ने कहा कि न्यूवा एस्पार्टा, सुक्रे, डेल्टा अमोसाकु और जूलिया तथा फाल्कन में मादक पदार्थों के पारगमन क्षेत्रों में 25 हजार सैनिक तैनात किए जाएंगे। पैड्रिनो ने कहा कि वेनेजुएला अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए विदेशी शक्तियों पर विश्वास नहीं करेगा।
अमरीका ने मादक पदार्थ गिरोहों पर नकेल कसने के लिए कैरिबियाई देशों में अपने सैन्य अभियान को बढ़ा दिया है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस आदेश से पीछे हटने से इंकार किया है।
अमरीका, वेनेजुएला में और हमले करने पर विचार कर रहा है। इस कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।