वंदे भारत की स्लीपर श्रेणी का ट्रायल अगले दो महीने में शुरू हो जाएगा। वर्तमान में, वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल कुर्सी की सुविधा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग लगातार की जा रही थी। यह भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है।
श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले दस वर्ष में 35 हजार किलोमीटर रेल ट्रैक बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण बढ़ाने पर भी काम चल रहा है।
रेल मंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लगभग 20 हजार विशेष रेलगाड़ियां