मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 6:01 अपराह्न | Jammu and Kashmir: SMVDSB

printer

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने त्रिकुटा पर्वत पर हरियाली बढ़ाने के लिए ड्रोन-आधारित तकनीक की शुरूआत की

जम्मू-कश्मीर में, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने त्रिकुटा पर्वत पर हरियाली बढ़ाने के लिए ड्रोन-आधारित तकनीक की शुरूआत की है। हमारे संवाददाता ने बताया कि इसका उद्देश्‍य मंदिर के प्राकृतिक सौन्‍दर्य को बनाए रखते हुए पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देना है।

 

श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष, उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र में हरियाली बनाए रखने के लिए ड्रोन के द्वारा पौधों के बीज छिडकने का निर्देश दिया था। इस तकनीक से त्रिकुटा पर्वत के दुर्गम क्षेत्रों में भी बीज छिड़काव का काम कुशलतापूर्वक किया जा सकेगा। उपराज्‍यपाल के निर्देश का अनुपालन करते हुए श्राइन बोर्ड ने आज ग्राम नटाली में इसकी शुरूआत की।