जनवरी 14, 2026 6:40 पूर्वाह्न

printer

गुजरात में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा उत्तरायन उत्सव, केंन्द्रीय गृहमंत्री तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर

उत्तरायन उत्सव आज गुजरात में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुजरात में यह उत्सव रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर मनाया जाता है। उत्तरायन के अवसर पर केंन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की तीन दिन की यात्रा पर हैं। वे अहमदाबाद में ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करेंगे। श्री शाह बाद में पतंग उत्सव मनाने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर विभिन्न स्थानों पर नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। करुणा अभियान के हिस्से के रूप में राज्य सरकार ने मकर संक्रांति के पहले घायल पक्षियों का उपचार करने के लिए आठ हजार पांच सौ कर्मियों को तैनात किया है। राज्य में विभिन्न स्थानों पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव में भागीदारी करने के लिए विश्वभर से प्रतिभागी गुजरात यात्रा पर आ रहे हैं।