मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 3, 2024 4:13 अपराह्न | Kedarnath Dham | UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA | Yamunotri Dham

printer

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

आज भैया दूज के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान से कपाट बंद कर दिए गए। इस मौके पर केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। इस यात्रा काल में रिकार्ड साढ़े 16 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम की यात्रा की। कपाट बंदी के लिए मंदिर को दीपावली पर लगभग 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।

कपाट बंद होने के साथ ही बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना हुई। पंचमुखी डोली रात्रि प्रवास के लिए आज अपने पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। यह कल श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और मंगलवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेंगी। शीतकाल में बाबा केदार की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में ही संपादित होगी।