उत्तराखंड में आपदा प्रभावित केदारघाटी में राहत और बचाव कार्य आज छठे दिन भी जारी है और ये अंतिम चरण में है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक 11 हजार 7 सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है। आज लगभग 150 स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल की निगरानी में श्री केदारनाथ से भीमबली भेजा गया है। जंगलचट्टी से भी 161 लोगों को चिरबासा पहुंचाया गया। सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाए गए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से बचाव और राहत कार्यों में तेजी आई है। केदारघाटी में सड़कों और पैदल मार्गों की बहाली का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग की टीम की देखरेख में विभिन्न स्थानों पर ट्रैकिंग रूट का निर्माण भी शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच क्षतिग्रस्त मार्गों पर भी काम शुरू हो गया है।
Site Admin | अगस्त 6, 2024 2:16 अपराह्न | kedarnath | Uttarakhand
उत्तराखंड: आपदा प्रभावित केदारघाटी में राहत और बचाव कार्य जारी
