मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में राहत व बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य लगातार जारी हैं। खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राहत कर्मी पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। राहत दल ने कल भागीरथी नदी में राफ्ट उतारकर घरेलू गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामग्री नदी पार पहुंचाई, जिसे बाद में प्रभावित गांवों तक भेजा गया।

 

 

 

वहीं धराली समेत अन्य सीमांत गांवों में खाद्यान्न वितरण भी किया गया। जिला प्रशासन ने कहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक समय पर राहत सामग्री पहुंचाना उसकी प्राथमिकता है। लगातार आपूर्ति से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिल रही है।

 

 

इधर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने डबरानी के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने बीआरओ और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मार्ग बहाली का कार्य तेज करने और सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए।