उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक को विधानसभा में लाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी और अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे। महेंद्र भट्ट ने बताया कि अब राज्य में अल्पसंख्यक समुदायों के शैक्षिक संस्थानों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत मान्यता मिलेगी और सरकार इनके संचालन पर निगरानी रख सकेगी।
उन्होंने कहा कि संस्थानों को मान्यता प्राप्त करने के लिए पंजीकरण, भूमि, बैंक खाते और संपत्तियां संस्थान के नाम पर होना जरूरी होगा। इससे वित्तीय गड़बड़ियों और पारदर्शिता की कमी को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए यह अधिनियम मील का पत्थर साबित होगा।