उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में तेज वर्षा के कारण जलभराव और घरों को नुकसान हुआ। इससे कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गईं और पेड़ उखड़ गए। मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन से राजमार्ग और स्थानीय सड़कें अवरुद्ध हो गईं। कुमाऊं क्षेत्र में बनबसा, टनकपुर, खटीमा और सितारगंज में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तैनाती की जा रही है।
मौसम विभाग ने अगले छह घंटों में बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और चमोली जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है।