मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 9:12 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़कें बाधित, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रही है। बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कईं स्थानों पर सड़कें आवाजाही के लिये अवरूद्ध हैं, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंद हुए सड़क मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं।

 

इस बीच, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की गई है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में सभी स्कूलों और आगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।