राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कल उत्तरकाशी जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली, हर्षिल और मुखबा का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत एवं सुरक्षा कार्यों की स्थिति का जायजा लिया।
मुखबा में राज्यपाल ने जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।
राज्यपाल ने मुखबा में धराली और हर्षिल से आए प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार और पूरा प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता और पुनर्वास के लिये ठोस और दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे प्रभावित लोग जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।