उधम सिंह नगर के काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी की ध्वजा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। काशीपुर के मां बाल सुंदरी मंदिर में हर साल चैत्र नवरात्रि के पहले नवरात्रि से चैती मेले का आयोजन किया जाता है। मां बाल देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि चैत्र मास के पहले नवरात्रि से ठीक 6 महीने पहले भाद्रपद मास की द्वितीया (दोयज) तिथि को मां बाल सुंदरी देवी की ध्वजा यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने बताया कि 20 मार्च से चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि पर मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में ध्वजारोहण के साथ चैती मेले का शुभारंभ होगा।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 8:36 पूर्वाह्न
उत्तराखंड : उधम सिंह नगर जिले में मां बाल सुंदरी देवी की ध्वजा यात्रा धूमधाम से निकाली गई
