रुद्रप्रयाग में भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस देहरादून की ओर से जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीआईएस देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने अधिकारियों को भारतीय मानक, गुणवत्ता प्रबंधन और उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक केवल उत्पादों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उपभोक्ता सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण से भी जुड़े हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी विभागों को बीआईएस प्रमाणित उत्पाद खरीदने और स्थानीय इकाइयों को प्रमाणन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बीआईएस से स्वयं सहायता समूहों और एम॰एस॰एम॰ई इकाइयों को प्रमाणन की राह दिखाकर स्थानीय उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाने जाने की अपेक्षा की।