सितम्बर 3, 2025 8:44 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: मौसम ठीक होने के बाद लिया जाएगा चारधाम यात्रा संचालन पर निर्णय

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा है कि चारधाम यात्रा संचालन का निर्णय मौसम ठीक होने के बाद लिया जाएगा। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रा पर 5 सितंबर तक रोक लगाई गई है।

आयुक्त ने बताया कि गढ़वाल मंडल के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और आपदा के समय फोन नहीं उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षण, गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि आपदा को देखते हुए पुलिस की 65 टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ लगातार अलर्ट मोड पर हैं।