मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड : अल्मोड़ा जिले के तीन ब्लाकों में जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना की शुरुआत

अल्मोड़ा जिले के तीन ब्लॉकों में पारंपरिक कृषि प्रणाली में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए जलवायु अनुकूल बारानी आधारित कृषि परियोजना शुरू की जाएगी। यह निर्णय जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में बारानी आधारित कृषि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और जिला स्तरीय स्प्रिंग एंड रिवर रिजूवेशन एथॉरिटी की बैठक में लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना, कृषकों की आय में वृद्धि करना और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देना है।

 

जलागम प्रबंधन परियोजना के उप निदेशक अजय कुमार ने बताया कि बारानी आधारित कृषि परियोजना के अंतर्गत जिले में उन्नत कृषि की तकनीक पर आधारित कृषि परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कृषि योजना के अंतर्गत ग्रीनहाउस गैसों में कमी लाने के लिए सक्षम और सुदृढ़ उत्पादन प्रणाली विकसित की जानी है।