नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को चुनाव की मतगणना की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज आज पूर्वाह्न 11 बजे ज़िलाधिकारी कार्यालय में दिखाई जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रहीं पुष्पा नेगी द्वारा पुनः मतदान की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह फैसला लिया गया। याचिका में मतपत्रों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए थे।
इस मामले में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायाधीश सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने ज़िलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार के एक अधिवक्ता के साथ दोनों उम्मीदवारों और उनके तीन-तीन वकीलों को यह फुटेज दिखाई जाए।